https://himachaltvn.blogspot.com/ शिमला जिले के जुब्बल कोटखाई चुनाव में पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन बरागटा का टिकट काटने पर अब भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई

शिमला जिले के जुब्बल कोटखाई चुनाव में पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन बरागटा का टिकट काटने पर अब भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई

 


हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के जुब्बल कोटखाई चुनाव में पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन बरागटा का टिकट काटने पर अब भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई. शिमला जिले के कोटखाई में खड़ापत्थर में लोगों ने चेतन के समर्थन में रैली निकाली है.इस दौरान चेतन बरागटा के समर्थकों ने जमकर उनके समर्थन में नारेबाजी की और साथ ही मौजूदा सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज के विरोध में नारेबाजी की है. हालांकि, मंत्री मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन, उनके खिलाफ गो बेक के नारे लगाए हैं. दरअसल, चेतन बरागटा यहां पर शक्ति प्रदर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं. क्योंकि उन्होंने यहां से आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कोटखाई में बरागटा के सर्मथन में रैली रखी गई थी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे और रोड शो निकाला गया. लोगों ने सड़क पर जमकर नारेबाजी की. साथ ही यहां से भाजपा प्रत्याशी नीलम सरकैक के विरोध में भी नारेबाजी की. बता दें कि तीन बार जिला परिषद का चुनाव जीतने वाली नीलम सरकैक को यहां से टिकट दिया गया है. रोड शो के दौरान लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर से सीधा सवाल किया कि आखिर क्यों उनके साथ धोखेबाजी की गई. जबकि वह पार्टी के लिए अपनी जान देने के लिए भी तैयार हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post