https://himachaltvn.blogspot.com/ जिला सिरमौर के नोहराधार शिक्षक संघ द्वारा रविवार को फिट इंडिया मुहीम के तहत वालीबॉल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। (HIMACHAL TV NEWS)

जिला सिरमौर के नोहराधार शिक्षक संघ द्वारा रविवार को फिट इंडिया मुहीम के तहत वालीबॉल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। (HIMACHAL TV NEWS)

 


जिला सिरमौर के नोहराधार शिक्षक संघ द्वारा रविवार को फिट इंडिया मुहीम के तहत वालीबॉल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड परियोजना अधिकारी जितेन्द्र चौहान ने किया तथा चुड़ेश्वर सेवा समिति नोहराधार अध्यक्ष जोगिन्द्र चौहान समापन्न समारोह के मुख्य अतिथि रहे। इस प्रतियोगिता में  संगड़ाह, हरीपुरधार, चाड़ना, भवाई, बोगधार, भुजोंड, देवामानल, घन्डूरी, पुन्नरधार, नाइचना, जरवा-जुनेली व लानाचेता आदि विद्यालयों के लगभग 100 शिक्षकों ने भाग लिया।

जिला सिरमौर प्रवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्डीर ने कहा कि, फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से अविभावकों एवं विद्यार्थियों के बीच कोविड असुरक्षा के माहौल को समाप्त करने में सहयोग मिलेगा तथा दोबारा विद्यालयों में नियमित कक्षाएं लगने के लिए एक उचित माहौल तैयार होगा। जरवा व घंडूरी तथा नौहराधार व हरिपुरधार अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को हराकर सैमीफाइनल मे पंहुच चुके थे। प्रतियोगीता के मुख्य आयोजक भरत चौहान व मधु पुन्ड़ीर ने बताया कि, बारिश के चलते मैच करवाने मे देरी हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post