#himachalnews #solannews #Sirmournews #Shimlanews #Himachaltvnnewsnetwork
जिला में वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरे में चंबाघाट में नए बने सर्किट हाउस के उद्घाटन करने के साथ-साथ वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर, घुमारवीं, अर्की के अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट भी समर्पित किये गए। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे सीएम भी नाराज होते नजर आए। दरअसल, जैसे ही वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया जा रहा था कि अचानक बिजली गुल हो गई। जिस वजह से ऑनलाइन जुड़े हुए बिलासपुर, अर्की व अन्य जगहों के लोगों का मुख्यमंत्री से संपर्क टूट गया। हालांकि बिजली 2 मिनट बाद ही आ गई , लेकिन दोबारा संपर्क जोड़ने में थोड़ा समय लग गया। अचानक लगे इस कट से सोलन बिजली बोर्ड की व प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुली है। बिजली के कट लगने से सीएम भी थोड़ा तलक दिखे।गौरतलब है कि बिजली बोर्ड द्वारा आए दिन मुरामत कार्यो के चलते किसी न किसी जगह शटडाउन किया जाता है, लेकिन आज प्रदेश के मुख्या के सामने लगे इस कट ने बिजली बॉर्ड की लापरवाही व प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुल गई है ।
#himachalnews #solannews #Sirmournews #Shimlanews #Himachaltvnnewsnetwork
Post a Comment