अब तो सिरमौर में कोरोना संक्रमित सिंगल आंकड़े में है। ऐसे में ददाहू अस्पताल से इधर-उधर भेजे गए चिकित्सकों को वापस भेजने में क्या हर्ज है। ये सवाल, ददाहू की जनता पूछ रही है। इस अस्पताल में चिकित्सकों की स्वीकृत संख्या 4 है। लेकिन, कोविड काल के दौरान कुछ चिकित्सकों को अस्पताल से प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया था। केवल दो चिकित्सकों के सहारे ही अस्पताल चल रहा है।बता दें कि ददाहू करीब 28 पंचायतों का केंद्र बिन्दू है। इस अस्पताल में नाहन, पांवटा साहिब व श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होते हैं। अस्पताल से शिशु रोग विशेषज्ञ का तबादला नाहन कर दिया गया था, जबकि दो चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। रोजाना सैंकड़ों मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं, लेकिन निराशा हाथ लग रही है। शिशु रोग विशेषज्ञ न होने के कारण तिमारदारों को निजी क्लीनिक का सहारा लेना पड़ रहा है। ये भी मांग है कि सप्ताह में कम से कम दो दिन शिशु रोग विशेषज्ञ मौजूद होने चाहिए।उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजीव सहगल ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि सराहां से एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया गया है, जबकि भरोग बनेड़ी में तैनात चिकित्सक सप्ताह में तीन दिन ददाहू में सेवाएं देगा। गौरतलब है कि चिकित्सकों की कमी को लेकर ददाहू वासियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई है।
#himachalnews #solannews #Sirmournews #Shimlanews #Himachaltvnnewsnetwork
Post a Comment