शिमला में नशे के मामलों पर रोक लगाने के लिए अब पुलिस बाहरी राज्यों से भी नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। बीते दिनों न्यू शिमला थाना के तहत पांच युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया । वहीं इस मामलें में अब पुलिस नेे पंजाब के जीरकपुर से एक 49 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया । आरोपी के पास से पुलिस को 10.34 ग्राम चिट्टा भी बरामद हुआ और पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि बीते दिनों न्यू शिमला थाना क्षेत्र के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड मारी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि पारस नाम का एक लड़का जो ब्लॉक नंबर 11, सेट नंबर 191, सेक्टर 2, न्यू शिमला में रहता है। वह कुछ नशीले पदार्थ का सेवन कर रहा है और एक चिट्टा तस्कर भी है। जिसके बाद पुलिस ने सूचना के अधार पर एक टीम के साथ रेड मारी थी। इस रेड के दौरान घर पर 5 युवक मौजूद थे, जिनके पास से पुलिस ने 1.9 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामलें में पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। वहीं जब पुलिस ने इस मामले की गहराई से छानबीन की तो पता चला की पंजाब के जीरकपुर के रहने वाले 49 वर्षीय युवक ने यह चिट्टा सप्लाई किया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को शिमला लाया गया। वहीं बीते दिनों शहर में पकड़ी गई 745 ग्राम चरस मामलें में भी शिमला पुलिस ने कुल्लू के आन्नी से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।बीते दिनों शिमला के सदर पुलिस थाने क्षेत्र के तहत पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान आधा किलो से ज्यादा चरस बरामद की थी। सदर पुलिस थाना की एक टीम बीते वीरवार जब गश्त पर थी, इसी दौरान एक स्विफ्ट कार एचपी01ए-2553 को तलाशी के लिए रोका गया था, जो चेरी की तरफ से कमयाना आ रही थी। तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी से 745 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो आरोपियों ने बताया कि वह कुल्लू के आन्नी के रहने वाले एक युवक से यह चरस लाए थे। जिसके बाद पुलिस ने आन्नी से उस 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शिमला पुलिस के एसपी मोनिका भुटूंगरू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर थाना क्षेत्र के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान बीते दिनों 745 ग्राम चरस बरामद की थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था और छानबीन के दौरान आन्नी से चरस तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
#himachalnews #solannews #Sirmournews #Shimlanews #Himachaltvnnewsnetwork
Post a Comment