रविवार को पर्यटन स्थल कसौली में बिना मास्क के एक बार फिर से कटे गए चालान । वीकेंड होने के कारण कसौली में शनिवार व रविवार को पर्यटकों की आवाजाही ज्यादा होती है।इस दौरान यहां के मार्केट में काफी चहल पहल रही। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए कसौली पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। सरकार द्वारा बंदिशों के बाद पर्यटन स्थल कसौली में देखा गया कि लोग सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग ढंग से नहीं कर रहे हैं।पुलिस अधीक्षक सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि कसौली में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए पुलिस लोगो को जागरूक करने के साथ चालान भी कर रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को बिना मास्क के कुल 40 लोगों के चालान काटे गए।वहीं रविवार को कुल 20 लोगों के चालान काटे और करीब 30,000 जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल राइडिंग, बिना हेल्मेट और ओवर स्पीड के चालान काटे जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सोलन अशोक वर्मा ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।
#himachaltvnews #solanhimachaltvnews #Sirmourhimachaltvnews #Shimlahimachaltvnews #Himachaltvnnewsnetwork
Post a Comment