उच्च विद्यालय कोटला पचोला के मुख्य अध्यापक सत्यपाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा चलाई गई डिजिटल साथी, बच्चों का सहारा, फोन हमारा के योजना के तहत श्री बद्रिका आश्रम चेरिटेबल एवं सोशल वेलफेयर शलामू राजगढ़, जिला सिरमौर ने राजकीय उच्च पाठशाला कोटला पंजौला के तीन परिवारों को स्मार्टफोन प्रदान किए हैं। इससे पांच बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा में आ रही परेशानियों से निजात मिलेगी।तीनों ही परिवारों के अभिभावकों ने श्री बद्रिका आश्रम से आए विनोद पाठक, ममता और मुख्याध्यापक सत्यपाल ठाकुर व सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। उधर, पाठशाला के मुख्य अध्यापक सत्यपाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री बद्रिका आश्रम की ओर से रितिक, सिमरन, रितिका, अनिल व प्रीति को स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं।
Post a Comment