हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग व आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करवाने की मांग को लेकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि स्वर्ण मोर्चा का नाहन में गुस्सा फूट गया। सैकड़ों लोग सोमवार को नाहन में एकत्रित हुए और नाहन की सड़कों पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर में आयोजित रोष रैली में जिला भर से स्वर्ण परिवारों से जुड़े सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। इस मौके पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन के जिला अध्यक्ष रुपेश ठाकुर के नेतृत्व में उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक मांगपत्र भी सौंपा गया।मांगपत्र के माध्यम से प्रदेश सरकार को चेताया गया है कि प्रदेश में होने वाली पुलिस भर्ती में यदि सवर्ण समाज के युवाओं के साथ भेदभाव का व्यवहार अपनाया गया, तो प्रदेश के स्वर्ण युवा न केवल सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे। अपितु आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। प्रदेश में होने वाली पुलिस व अन्य विभागों की भर्तियों में सम्मानता के अधिकार को ध्यान में रखने सहित जातिवाद को बढ़ावा न देते हुए एक सम्मान रूप से शुल्क, ग्राउंड कंपटीशन, उम्र सीमा और प्रवेश अंक प्रतिशतता के आधार पर नौकरी दिए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रुपेश ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में स्वर्ण परिवार के योग्य युवाओं की उपेक्षा कर सरकारी नौकरियों में आरक्षण को बढ़ावा मिला है, जिसके कारण योग्यता होने के बावजूद बेरोजगारी की मार झेल रहा प्रदेश का युवा नशे की लत में पडऩे से लेकर डिप्रेशन का शिकार बन रहा है।ठाकुर ने कहा कि सरकारी नौकरियों में स्वर्ण परिवारों की जमकर उपेक्षा हो रही है तथा नौकरियों को योग्यता के आधार पर न लेकर जाति आधार पर दिया जाना एक बड़ी चिंता का सबब बन गया है। ऐसे में सरकारी संस्थाओं में जब जाति आधार पर ही नौकरियां दी जा रही हैं, तो सवाल उठना लाजमी है कि सविधान के मुताबिक सम्मानता का अधिकार के कोई मायने बाकी नहीं रह जाते। जबकि मौजूदा हालात में सबसे ज़्यादा बेरोजगार योग्यता रखने वाले युवा स्वर्ण परिवार से ही संबंध रखते है। जिला अध्यक्ष रुपेश ठाकुर ने कहा कि ऐसे में देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि स्वर्ण मोर्चा की मांग है कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए जिसके चलते एक सम्मान सभी पात्र एवं निर्धन वर्गों से संबंधित बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ प्राप्त हो। इस मौके पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश महासचिव आशीष ठाकुर, प्रदेश सलाहकार रविंदर सिंह नेगी सहित सोहन तोमर, मदन ठाकुर (स्वर्ण मोर्चा), उमेश ठाकुर, प्रदेश सचिव नरेंदर छींटा, सतीश कमल व रवि ठाकुर, अनिल ठाकुर आदि संगठन पदाधिकारी और सैंकड़ों उपस्थित थे।
#himachaltvnews #solanhimachaltvnews #Sirmourhimachaltvnews #Shimlahimachaltvnews #Himachaltvnnewsnetwork
Jay bhwani
ReplyDeletePost a Comment