18 सितंबर से चारधाम यात्रा को खोल दिया है। 16 सितंबर को हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय लिया है । तीर्थयात्रियों को यात्रा के लिए ई-पास बनाना होगा जो देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट से बनेगा। इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन या फिर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी। उन्हें देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।तीर्थयात्रियों को सुविधा देने के लिए हेली सेवा शुरू करने की प्लान बनाया जा रहा है। एक दिन में 200 ई पास हेली सेवा से यात्रा करने वालों को जारी किए जाएंगे। केदारनाथ धाम के लिए एक अक्तूबर को हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को हेली सेवा शुरू करने के बारे में प्रस्ताव भेजा गया है।हेली सेवा के शुरू होने के बाद पैदल यात्रा करने में असमर्थ लोगों को राहत मिलेगी। हेली सेवा देने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। हेली सेवा जल्द शुरू हो सकती थी लेकिन खराब मौसम के कारण उसमें देरी हुई है। बता दें कि गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलीपैड से नौ एविएशन कंपनियों को अनुमति दी है। हेली सेवा का संचालन करने से पहले डीजीसीए की ओर से तीनों स्थानों के हेलीपैड पर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया जाएगा।देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन एक अक्तूबर से करने का प्रस्ताव मिला है। यात्रियों को एक दिन में 200 ई-पास जारी किए जाएंगे। बता दें कि पूर्व में चारधाम यात्रा पर रोक लगने के लिए 1100 हेली सेवा की बुकिंग रद्द की गई थी। उत्तराखंड सिविल एविएशन प्राधिकरण ने बुकिंग करने वाले यात्रियों को पैसा वापस लौटाए थे।
18 सितंबर से चारधाम यात्रा को नियम और शर्त के साथ खोल दिया है
Himachal Tv
0
Post a Comment