https://himachaltvn.blogspot.com/ एन एच 305 पर खनाग के पास एक टैम्परेरी नंबर की ओलटो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।

एन एच 305 पर खनाग के पास एक टैम्परेरी नंबर की ओलटो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।

 जिला के आनी के अंतर्गत एन एच 305 पर खनाग के पास एक टैम्परेरी नंबर की ओलटो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है


। घटना में चालक की मौके पर मौत तथा अन्य सवार चार युवतियों के घायल होने की ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक खनाग से एक किलोमीटर पहले टांगानाला के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में करीब 200 मीटर नीचे जा लुढ़की। स्थानीय लोगों की मदद से कार दुर्घटना में घायल सभी लोगों को निकाला गया। दो घायल युवतियों और गंभीर घायल चालक को निजी वाहनों में सिविल अस्पताल आनी पहुंचाया गया।बी एम ओ आनी डा भागवत मेहता ने बताया कि 23 साल के कार चालक साहिल पुत्र हंसराज निवासी बरांडी का रास्ते में ही निधन हो गया था। चवाई के धार गांव की शालू और लफाली गांव की अंकिता को खनाग अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल आनी लाया गया। जबकि दुर्घटना में घायल चवाई के धार गांव की ही हिमानी और मुस्कान को आनी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post