औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ पुलिस के हाथ नशे के सौदागर हत्थे चढ़ते जा रहे हैं और उनसे हजारों रुपए के नशीले पदार्थ जपत भी किए जा रहे हैं पर नशे के कारोबार पर रोक लगाना असंभव सा दिखाई दे रहा है। ताजा ही मामला बरोटीवाला थाना के तहत सामने आया जहां पर जिला पुलिस बद्दी एसआईयू टीम को देर रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बरोटीवाला ट्रक यूनियन के समीप खड़े ट्रक में दो व्यक्ति नशे की खेप लेकर बैठे हैं। जिस पर एसआईयू टीम ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान ट्रक न0 HP-93-9843 को चैक किया तो ट्रक के अन्दर केबन में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिनका नाम व पता पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम लियाकत अली उर्फ लक्की पुत्र नूर मोहम्मद निवासी चांजू डाकखाना बधीगढ थाना तीसा तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश व उम्र 24 साल व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आविद हुसैन पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी बढई डाकखाना संधनी थाना कीहार तहसील सलूणी जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश व उम्र 24 साल बताया। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों की मौजूदगी में ट्रक की तलाशी ली गई।
लाशी के दौरान ट्रक के कैबन में कन्डक्टर साईड के उपर रखी रजाई के नीचे छुपाकर रखा एक प्लास्टिक बैग बरामद हुआ। बैग को ट्रक से नीचे उतारकर खोलकर चैक किया तो बैग के अन्दर दो पोलीथीन लिफाफे में भूरे रंग का चुरानुमा पदार्थ बरामद हुआ। पदार्थ को सुंघकर व अनुभव के आधार पर चैक किया तो चुरापोस्त/भुक्की उसमें पाई गई। वही ट्रक के ड्राइवर और दूसरे व्यक्ति ने भी उसे भुक्की ही बतलाया। जिस पर पुलिस ने जब पूरे बैग का वजन कराया तो उसमें कुल 27.244 किलोग्राम वजन पाया गया। जिस पर थाना बरोटीवाला में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।वही मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बरोटीवाला मोहर सिंह ने बताया कि एसआईयू टीम द्वारा दो आरोपियों को नशीले पदार्थों के साथ देर रात हिरासत में लिया गया है जिस पर कार्रवाई करते हुए आज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड भी हासिल कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है
Post a Comment