ददाहू जिलेभर में लगातार हो रही बारिशों से जगह-जगह भूस्खलन का होना जारी है। कहीं जमीन धंस रही है तो कहीं सड़कें बंद होने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मलबा और ढंगे गिरने से लोगों को हर वक्त अपने घरों को नुकसान पहुंचने और परिवार की जान जोखिम में होने डर सता रहा है। देवभूमि हिमाचल के सिरमौर जिला में इन दिनों इंद्रदेव के ज्यादा प्रचंड होने से तेज बारिशें होने से भूस्खलन का क्रम थम नहीं रहा है। पांवटा-शिलाई एनएच समेत अन्य सड़क मार्गों ने जिले में विकास की रफ्तार कम कर दी है।
धारटीधार क्षेत्र की भरोग बनेड़ी पंचायत में मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते करीब छह हेक्टेयर भूमि भूस्खलन की चपेट में आने से तबाह हो गई है। इसके चलते पंचायत को जोड़ने वाले बकाहन-केलेवाला संपर्क मार्ग में 500 मीटर का हिस्सा पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। साथ ही ग्रामीणों का संपर्क भी जमटा-राजबन मुख्य मार्ग से पूरी तरह से कट गया है। बताया जा रहा है कि तीन दर्जन के करीब चीड़ के पेड़ भी भूस्खलन की चपेट में आने से तबाह हो गए हैं।
बकाहन-केलेवाला सड़क बंद होने से ग्रामीणों को 35 से 40 किलोमीटर का सफर तय कर खाली अच्छौन मार्ग से घर पहुंचना पड़ रहा है। जबकि, इस मार्ग पर सफर महज पांच किलोमीटर है। लोक निर्माण विभाग सहित वन, राजस्व और भू-संरक्षण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बुधवार दोपहर को मौके पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण करके भूस्खलन का जायजा लिया।
अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार और विभाग को भेजने की बात कही है। जानकारी के अनुसार जमटा-राजबन मार्ग पर स्थित भरोग बनेड़ी से बकाहन केलेवाला संपर्क मार्ग पर मंगलवार देर रात को भारी भूस्खलन से सड़क का करीब 500 मीटर का भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे लोगों का संपर्क भी मुख्य मार्ग से कट गया।
अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बुधवार दोपहर को मौके का निरीक्षण करके भूस्खलन के कारणों का जायजा लिया। इस मार्ग पर करीब 500 मीटर के दायरे में भूस्खलन के साथ-साथ बड़ी दरारें आई हैं जिसे चीड़ के पौधों के साथ ही लोगों की जमीनों को भारी नुकसान पहुंचा।
अधिशासी अभियंता केएल चौधरी ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर लिया गया है। सड़क का करीब छह हेक्टेयर भाग क्षतिग्रस्त हुआ है। इसको लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट बना कर विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। इस मौके पर भू-संरक्षण अधिकारी एनडी शर्मा, क्षेत्रीय कानूनगो कमलेश कुमार, वन विभाग के आरओ रोशन लाल, बीडीसी सदस्य वेद प्रकाश, पंचायत सदस्य सतीश भंडारी और पूर्व प्रधान हर्षवर्धन सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
Post a Comment