https://himachaltvn.blogspot.com/ कालका-शिमला रेलवे लाइन पर वीरवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया जब कालका से शिमला जा रही रेल पटरी से उतर गई।

कालका-शिमला रेलवे लाइन पर वीरवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया जब कालका से शिमला जा रही रेल पटरी से उतर गई।

 


कालका-शिमला रेलवे लाइन पर वीरवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया जब कालका से शिमला जा रही रेल पटरी से उतर गई। गनीमत रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ। जानकारी के मुताबिक वीरवार प्रातः करीब 7:30 बजे कालका से शिमला जा रही रेल कार बडोग टनल से करीब 50 मीटर पहले (कुमारहट्टी की तरफ) डिरेल हो गई है। रेल कार के अगले दो पहिए ट्रैक से उतर गए। गनीमत रही कि, रेल कार पलटी नहीं है, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी पेश आ सकता था। रेल कार में यात्रा कर रहे यात्री भी डर गए।हादसे के वक्‍त रेल मोटर कार में करीब नौ यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी शिमला व अंबाला में अधिकारियों को भी दी गई है। अधिकारियों के वहां पहुंचने के बाद ही जांच शुरू होगी, फ़िलहाल हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है। यात्रियों को बड़ोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचाकर शिमला भेजने का प्रबंध किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post