https://himachaltvn.blogspot.com/ 9 वीं से11वी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए इस माह की 27 तारीख से स्कूल खुलेंगे । (HIMACHAL TV)

9 वीं से11वी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए इस माह की 27 तारीख से स्कूल खुलेंगे । (HIMACHAL TV)

 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में 9 वीं से11वी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए इस माह की 27 तारीख से स्कूल खुलेंगे । दसवीं और बाहरवीं कक्षाओं के विद्यार्थी सप्ताह में सोमवार, मंगलवार और बुधवार जबकि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थी वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को को स्कूल जयेगेग । आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए आनलइन कक्षाएं और परीक्षाएं जारी रहेंगी।मंत्रिमण्डल ने पार्ट-टाइम मल्टी टास्क वर्कर्ज पाॅलिसी 2020 के प्रावधानों के अनुसार उच्चत्तर और प्रारम्भिक शिक्षा विभागों के तहत शैक्षणिक संस्थानों में बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं के 8000 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया है। इस नीति के अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष में 10 महीनों के लिए 5625 रुपये प्रतिमाह मानदेय इन बहुद्देशीय कार्यकताओं को प्रदान किया जाएगा।मंत्रिमण्डल ने राज्य में JBT और सी एण्ड वी अध्यापकों के अन्तर जिला स्थानान्तरण के लिए स्थानान्तरण नीति में संशोधन करने का निर्णय लिया, जिसके अन्तर्गत दूसरे जिले में स्थानान्तरण के लिए निर्धारित वर्तमान कार्यकाल को 13 वर्ष से घटाकर पांच वर्ष किया गया है, जिसमें अनुबन्ध अवधि भी शामिल है और वर्तमान तीन प्रतिशत कोटे को बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।बैठक में प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आउटसोर्स पर रखे गए आईटी अध्यापकों के मानदेय में एक अप्रैल, 2021 से 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने का निर्णय
लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post