https://himachaltvn.blogspot.com/ सिरमौर की श्रेयसी बनी किसमें कितना है दम.., की विजेता रियलिटी शो में नन्हीं बालिका ने दिखाया अपने डांस का दम देश के 18 राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ जीता ग्रैंड फिनाले (HIMACHAL TV)

सिरमौर की श्रेयसी बनी किसमें कितना है दम.., की विजेता रियलिटी शो में नन्हीं बालिका ने दिखाया अपने डांस का दम देश के 18 राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ जीता ग्रैंड फिनाले (HIMACHAL TV)




जिला सिरमौर के आंजभोज क्षेत्र के कलाथा गांव की श्रेयसी ने रियलिटी शो किसमें कितना है दम.., का खिताब अपने नाम कर लिया है। पंजाब के संगरूर में आयोजित हुए ग्रैंड फिनाले में कारमल कान्वेंट स्कूल नाहन की छात्रा श्रेयसी ने जीत दर्ज की है। ग्रैंड फिनाले में आठ साल की श्रेयसी ने ऐसा डांस दिखाया कि निर्णायक मंडल उसके हुनर का कायल हो गया। सभी ने एकमत से सिरमौर की श्रेयसी को विजेता घोषित किया। ग्रैंड फिनाले से पहले लोनिवि नाहन में एसडीओ सीता राम तोमर और सुखचैनपुर स्कूल में शिक्षिका सीमा ठाकुर के घर जन्मी श्रेयसी ने छह जगहों पर जीत दर्ज करते हुए ग्रैंड फिनाले में जगह बनाई। श्रेयसी ने सबसे पहले जी पंजाबी और डीडी पंजाबी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता किसमें कितना है दम.., के डांस वर्ग में नाहन में ऑडिशन दिया। जिसके बाद चंडीगढ़, नाहन, नारायणगढ़, देहरादून में हुए सेमीफाइनल और फाइनल में जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में देशभर के 18 राज्यों के युवा डांसरों ने भाग लिया। पंजाब के संगरूर में आयोजित हुए ग्रैंड फिनाले में श्रेयसी के डांस के ऐसा धमाल मचाया कि निर्णायक मंडल ने उसे इस सीजन का विजेता घोषित किया। ग्रैंड फिनाले जितने पर श्रेयसी को 5100 रुपये नगद और विजेता ट्राफी दी गई। श्रेयसी के डांस से प्रभावित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने भी अपनी ओर से श्रेयसी को धनरशि प्रदान की। श्रेयसी की माता सीमा ठाकुर ने बताया कि श्रेयसी को बचपन से ही डांस का शौंक है। वह नाहन में डांस स्टूडियो से डांस भी सीख रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post