हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला 13 नवंबर से शुरू होने वाली आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET)में फेरबदल किया है। हालांकि तिथियों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन विषयों में बदलाव किया गया है। जिसमें पहले जेबीटी टेट पहले दिन 13 नवंबर को होना था, लेकिन अब बदलाव किया दिया गया है।12 नवंबर से राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण होगा। जिसमें प्रदेशभर में डाइट में डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को फील्ड इन्वेस्टीगेटर के रूप में तैनात किया जाएगा। इसके चलते बोर्ड ने डेटशीट में बदलाव किया है। 12 नवंबर से जेबीटी एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं की डयूटी रहेंगी।
डयूटी खत्म होने के बाद ही उनकी परीक्षा होगी।13 नवंबर सुबह 10 से 12:30 तक टीजीटी आर्टस, सांयकालीन सत्र में शास्त्री टेट, 14 नवंबर सुबह के सत्र में टीजीटी नान मेडिकल व सायंकालीन सत्र में भाषा अध्यापक, 21 नवंबर सुबह के सत्र में जेबीटी व सांयकालीन सत्र में टीजीटी मेडिकल, 28 नवंबर सुबह के सत्र में पंजाबी व सांयकालीन सत्र में उर्दू टेट की परीक्षा होगी । जबकि पुरानी डेटशीट के अनुसार 13 नवंबर को जेबीटी व शास्त्री विषय, 14 को टीजीटी नान मेडिकल व भाषा अध्यापक, 21 को टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल व 28 को पंजाबी व उर्दू परीक्षा होनी थी।
Post a Comment