नेपाल में 25 सिंतबर से आगामी 2 अक्तूबर तक चलने वाली बालीबॉल लीग मैच में राजगढ़ क्षेत्र की दो बेटियां भारत का प्रतिनिधित्व करेगी । बता दें कि नेपाल में होने वाली इस बॉलबाल लीग मैच में प्रत्येक देश की तीन महिला खिलाड़ी भाग ले रही है । जिसमें भारत से तीन महिला खिलाड़ी कुंजना, श्वेता और प्रिंयका का चयन हुआ । जिनमें दो महिला युवा खिलाड़ी राजगढ़ के ग्रामीण परिवेश से एक किसान परिवार से संबध रखती है। जिसमें कुंजना सिंह गांव नाणू बगोड़िया और श्वेता गांव चंबीधार की रहने वाली वाली है । जबकि प्रिंयका पंजाब राज्य से संबध रखती है। इन महिला युवा खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में उत्साह व खुशी का महौल है । गौर रहे कि कुंजना सिंह पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से बीपीएड और श्वेता पटियाला में बीएड की शिक्षा ग्रहण कर रही है । कुंजना सिंह ने बताया कि बीते एक माह से उनकी चंडीगढ़ में कोचिंग चल रही थी और अब वह नेपाल पहूंच चुकी है ।उन्होने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पंजाब विश्वविद्यालय की कोच वंदना कुमारी को दिया है जिनके सानिध्य में उनके द्वारा यह मुकाम हासिल किया है । सबसे अहम बात यह है कि कोच वंदना भी हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू क्षेत्र से संबध रखती है । कुंजना सिंह के पिता कप्तान सिंह ने बताया कि उनके घर बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है ।ं बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें नाज है और उनका बेटी है अनमोल का सपना साकार हुआ है । श्वेता की माता उषा देवी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बहुत प्रसन्न है । क्षेत्र के उप प्रधान विक्रम जस्टा ने बताया कि श्वेता बचपन से ही काफी मेहनती लड़की रही है। इनके पिता का काफी पहले देहान्त हो चुका है और इनकी माता उषा देवी स्वयं मेहनत करके अपनी बेटी व बेटा को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रही है । बताया कि श्वेता की इस उपलब्धि पर चंबीधार क्षेत्र में उत्साह का महौल है ।
Post a Comment