हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से 13 साल की एक मासूम छात्रा की मौत हो गई है। यह छात्रा बीते 10 दिन से स्कूल नहीं जा पा रही थी। बता दें कि यह छात्रा कांगड़ा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्लेटी की नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद से वह हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थी. गौरतलब है कि स्कूल खुलने के बाद 27 सितंबर से 21 अक्तूबर तक 126 विद्यार्थी पॉजिटिव आ चुके हैं. हालांकि, किसी स्कूली बच्चे की मौत का यह पहला मामला है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक लड़की कांगड़ा जिला की तहसील रक्कड़ के एक गांव की रहने वाली थी और करीब एक सप्ताह से बीमार चल रही थी तबीयत में सुधार नहीं होने पर लड़की के परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर ले आए. लड़की को 20 अक्टूबर को हमीरपुर अस्पताल लाया गया. यहां इसका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमित पाए जाने के बाद इसका कोविड नियमों के तहत उपचार शुरू हुआ, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हिमाचल: स्कूल खोलने की कीमत 09वीं की छात्रा ने चुकाई, कोरोना से 13 साल की छात्रा की मौत
Himachal Tv
0
Post a Comment