https://himachaltvn.blogspot.com/ कुल्लू के बस अड्डा सरवरी में शनिवार की सुबह एक HRTC बस का चालक को लगा करंट । (HIMACHAL TV NEWS)

कुल्लू के बस अड्डा सरवरी में शनिवार की सुबह एक HRTC बस का चालक को लगा करंट । (HIMACHAL TV NEWS)

 


जिले कुल्लू के बस अड्डा सरवरी  में शनिवार की सुबह एक HRTC बस का चालक करंट  लगने के कारन झुलस गया आपको बता दे की बस को पीछे करते समय वह लगे बिजली की तारो से लग गई। जिसके कारन बस में करंट आ गया था और उसी के चलते बस के ड्राइवर को बी करंट लग गया और उसमे बुरी तरह से झुलस गया। उसी समय चालक को कुलु के अस्पताल में ले जाया गया। आपको बता दे की बास में करंट लगने से बस के कारन बस के टायरों ने बी आग पकड़ ली थी जीसको भुजने के लिए दमकल की टीम मेके पर पहुंचकर आज भुजने लगी।
 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस चालक नरेश कुमार सुबह 10 बजे अपनी बस को एक साइड लगाने के लिए बस पीछे की और ले रहा था और बस  बिजली की तारो में टाच हो गयी और बस चालक नरेश   कुमार को बिजली का जोरदर करंट का चटका लग गया। वही इस बस  के चालक नरेश कुमार को वहा के अन्य कर्मचारियों ने  तुरंत नरेश कुमार को अस्पताल लेजाया गया। HRTC  के क्षेत्रीय प्रबंदक डीके नारंग जी  ने जानकारी देते हुए कहा  की चालक बिजली का करंट से झुलसा गया था और इसी कारन बस के टायरों में बी आग लग गयी थी। ASP गुरदेव शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की और बताया की पुलिस इस मामलेकी छानबीन कर रही है । 




Post a Comment

Previous Post Next Post