सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस चालक नरेश कुमार सुबह 10 बजे अपनी बस को एक साइड लगाने के लिए बस पीछे की और ले रहा था और बस बिजली की तारो में टाच हो गयी और बस चालक नरेश कुमार को बिजली का जोरदर करंट का चटका लग गया। वही इस बस के चालक नरेश कुमार को वहा के अन्य कर्मचारियों ने तुरंत नरेश कुमार को अस्पताल लेजाया गया। HRTC के क्षेत्रीय प्रबंदक डीके नारंग जी ने जानकारी देते हुए कहा की चालक बिजली का करंट से झुलसा गया था और इसी कारन बस के टायरों में बी आग लग गयी थी। ASP गुरदेव शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की और बताया की पुलिस इस मामलेकी छानबीन कर रही है ।
Post a Comment