हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है इसी बीच अब जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा दर्रे पर भारी बर्फबारी हुई है। भारी बर्फबारी के कारण यहां पर वाहनों की आवाजाही पर भी प्रभाव पड़ा है। बारालाचा दर्रे पर बर्फबारी के कारण हिमाचल पथ परिवहन सेवा को रूट पर बंद कर दिया गया है। लेकिन छोटे वाहन अभी भी लेह की ओर जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा भी चालकों से सावधानी बरतनी की अपील की गई है। इसके साथ ही रोहतांग दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी हुई है। जिसके बाद मनाली के साथ लगते इलाकों में तापमान में गिरावट आई है तथा ठंड भी बढ़ गई है। मनाली के साथ-साथ कुल्लू के निचले क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वीरवार सुबह मनाली और लोग स्थिति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हई है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौसम विभाग द्वारा घाटी में बारिश की संभावना जताई गई थी। प्रशासन लोगों से नदी नालों के किनारे न जाने की अपील करता है ।
Post a Comment