उपमंडल संगड़ाह के गांव मंडोली में पिछले 10 दिनों से लोग पिने के पानी आपूर्ति होने से परेशानी सामना कर रहे हैं। पानी की किल्लत के चलते ग्रामीणों को आधा किलोमीटर दूर से पीने के पानी को बाल्टी व गेलन से पीठ पर उठाकर लाना पड़ रहा है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि उनका अधिकतर समय पानी लाने में व्यतीत हो रहा है, जिससे घर के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की मक्की तैयार हो गई है, लेकिन उनका अधिकतर समय पानी लाने में ही व्यतीत हो रहा है।महिला मंडल प्रधान उमा देवी, वार्ड सदस्य रुचिका ठाकुर, रक्षा देवी, कौशल्या व सीता देवी आदि ने बताया कि उनके गांव में करीब 60 घर हैं तथा 350 की आबादी है। गांव की पेयजल आपूर्ति होने के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उधर, जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता संतोष शर्मा ने कहा कि मंडोली के पंप का वाल्व खराब हुआ है तथा एक-दो दिन में सप्लाई चालू करने के प्रयास जारी हैं।
#himachalnews #solannews #Sirmournews #Shimlanews #Himachaltvnnewsnetwork
Post a Comment