घर्मपुर मुख्यालय में स्थित बास अड्डा धर्मपुर में बानी दुकानों के मलिनको ने किया धर्मपुर बास अड़े पर कब्ज़ा किया है। यह बता दे की धर्मपुर बस अड़े के जितने भी दुकाने बानी हुई है उनमे से कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के बहार 6 से 7 फुट जगह पर अपना सामान बहार बस अड़े की तरफ रख जाते है और यात्रियों के लिए जो कुर्सियां लगाई गयी है इनके इधर उधर बी दुकान का समान फैला हुआ होता है जिसकी बजाय से लोगो को बैठने में मुश्किल हो रही है हल ही पहले एक दुकानदार की दुकान के बहार जब परिवहन चालक ने गाड़ी लगाई तो दुकानदार परिवहन चालक से उलझ पड़ा और मारपीट व गाली गलोच करने पर उतर आया और कहने लगा की यहाँ पर बस नहीं लगानी चाहिए थी जिसे लेकर परिवहन चालकों और यात्रियों रोष हो गया वही धर्मपुर बस अड्डे पर दुकान के बहार गाड़ी खाड़ी करने से दर रहे थे जब क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश शर्मा जी से बात की गई तो उन्होंने बताया की बस अड्डा धर्मपुर के दुकानदारों द्वारा सामान अड्डे के बहार में रखने का मामला संज्ञान मे आया है और इस पर उचित कारवाही करके बरामदे को खली करवाया जायेगा जो यात्रियों को काउंटर पर खड़े होने में कोई समस्या न हो।
घर्मपुर मुख्यालय में स्थित बास अड्डा धर्मपुर में बानी दुकानों के मलिनको ने किया धर्मपुर बास अड़े पर कब्ज़ा किया है। यह बता दे की धर्मपुर बस अड़े के जितने भी दुकाने बानी हुई है उनमे से कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के बहार 6 से 7 फुट जगह पर अपना सामान बहार बस अड़े की तरफ रख जाते है और यात्रियों के लिए जो कुर्सियां लगाई गयी है इनके इधर उधर बी दुकान का समान फैला हुआ होता है जिसकी बजाय से लोगो को बैठने में मुश्किल हो रही है हल ही पहले एक दुकानदार की दुकान के बहार जब परिवहन चालक ने गाड़ी लगाई तो दुकानदार परिवहन चालक से उलझ पड़ा और मारपीट व गाली गलोच करने पर उतर आया और कहने लगा की यहाँ पर बस नहीं लगानी चाहिए थी जिसे लेकर परिवहन चालकों और यात्रियों रोष हो गया वही धर्मपुर बस अड्डे पर दुकान के बहार गाड़ी खाड़ी करने से दर रहे थे जब क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश शर्मा जी से बात की गई तो उन्होंने बताया की बस अड्डा धर्मपुर के दुकानदारों द्वारा सामान अड्डे के बहार में रखने का मामला संज्ञान मे आया है और इस पर उचित कारवाही करके बरामदे को खली करवाया जायेगा जो यात्रियों को काउंटर पर खड़े होने में कोई समस्या न हो।
Post a Comment