https://himachaltvn.blogspot.com/ सिरमौर पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव को लेकर अति संवेदनशील केंद्र अधिसूचित। (HIMACHAL TV NEWS)

सिरमौर पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव को लेकर अति संवेदनशील केंद्र अधिसूचित। (HIMACHAL TV NEWS)


 सिरमौर के विकास खण्ड नाहन, राजगढ़ और पांवटा साहिब की 4 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव संचालित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर द्वारा संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य मतदान केंद्रों की अधिसूचना जारी की गई है।अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत बगड़ के वार्ड न0 1 जैन्चा माझाई में राजकीय प्राथमिक पाठशाला जैन्चा माझाई कमरा नंबर -1 को सामान्य,  वार्ड नंबर 2 दीद बगड़ 1 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला दीद बगड़ कमरा नंबर 1 को संवेदनशील, वार्ड नंबर 3 चमयाणा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला दीद बगड़ कमरा नंबर- 2 को सामान्य, वार्ड नंबर 4 दीद बगड़ 2 में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगड़ कमरा नंबर 3 को सामान्य और वार्ड नंबर 5 दीद बगड़ 3 में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगड़ कमरा नंबर 4 को सामान्य अधिसूचित किया गया है।

इसी प्रकार, विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत शाया सनौरा के वार्ड नंबर 1 धामला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा कमरा नंबर 1 को संवेदनशील, वार्ड नंबर 2 नोहरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा कमरा नंबर 2 को संवेदनशील, वार्ड नंबर 3 सनौरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा कमरा न0 3 को संवेदनशील, वार्ड नंबर- 4 शाया में राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहड़ी कमरा नंबर-1 को संवेदनशील तथा वार्ड नंबर-5 रोहड़ी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहड़ी कमरा नंबर -2 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है। विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत हरिपुर खोल के वार्ड नंबर- 5 हरिपुर-1 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुर कमरा न0 1 को संवेदनशील और ग्राम पंचायत मिश्रवाला के वार्ड न0 2 मिश्रवाला-2 में सामुदायिक भवन मिश्रवाला को सामान्य अधिसूचित किया गया है। 




Post a Comment

Previous Post Next Post