नाहन शहर की महलात घाटी अवैध पार्किंग का गढ़ बन गई है। यहां सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से वाहन खड़े किए जाते है। इससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा सी गई है। अवैध रूप से खड़े किए जा रहे इन वाहनों को हटाने में यातायात पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पुलिस कर्मी गाहे बगाहे यहां कुछ वाहनों के चालान काट कर अपनी इतिश्री कर देते हैं, जबकि आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि महलात घाटी पर सड़क के एक ओर कुछ हिस्से में बाइक और वाहन खड़े करने की अनुमति दी गई है। इसके लिए बकायदा यलो लाइन भी खींची गई है, लेकिन लोग सड़क के दोनों ओर अपने वाहन खड़े कर रहे हैं। सालों से यह सिलसिला निरंतर चल रहा है। ऐसे में यहां रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। लोगों का आना-जाना भी दूभर हो गया है। बता दें कि महलात वाली इस सड़क से अपर स्ट्रीट, बड़ा चौक, गुन्नुघाट व छोटा चौक एरिया भी जुड़े हुए हैं। जिस वजह से यहां से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। यह घाटी चौगान स्थित पुलिस गुमटी से कुछ ही मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद यहां की यातायात व्यवस्था अवैध पार्किंग के कारण बुरी तरह से चरमराई हुई है, जिससे लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी रोष भी उत्पन्न है। शहर के दीपक, रामप्रकाश, देवराज, भारती, आकाश, राजीव व ममता ठाकुर ने कहा कि महलात घाटी पर रोजाना दर्जनों वाहन अवैध रूप से खड़े किए जा रहे हैं। यहां रोज जाम लग रहा है। पैदल राहगीरों का चलना फिरना दुश्वार हो गया है।पुलिस गुमटी साथ ही होने के बाद भी पुलिस यहां सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। कुछ दिनों के बाद मात्र चालान की रस्म अदायगी कर देती है। जबकि यहां अवैध रूप से खड़ी गाडिय़ों को क्रेन की सहायता से उठवाया जाना चाहिए। उन्होंंने कहा कि इस सड़क से जुड़े क्षेत्रों में यदि कहीं आग लग जाए या कोई बीमार हो जाए तो उसके लिए दमकल वाहन और एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए जगह नहीं है। लोगों ने कहा कि महलात पर दिन में भी लोडिंग.अनलोडिंग हो रही है। जिससे यहां और मुश्किल हालात हो गए हैं। लोगों ने पुलिस से मांग की कि वह चालान काटने की रस्म अदायगी छोड़कर यहां सख्त कार्रवाई अमल में लाए। ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने कहा कि सड़कों पर अवैध पार्क होने वाली वाहनों पर पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। अबए चालान की राशि में भी इजाफा हुआ है। महलात पर अवैध पार्क वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#himachaltvnews #solanhimachaltvnews #Sirmourhimachaltvnews #Shimlahimachaltvnews #Himachaltvnnewsnetwork
Post a Comment