https://himachaltvn.blogspot.com/ नवरात्र मेला त्रिलोकपुर में आगामी 7 अक्तूबर से शुरू होकर 20 अक्तूबर तक। देखिए पूरी रिपोर्ट (HIMACHAL TV NEWS)

नवरात्र मेला त्रिलोकपुर में आगामी 7 अक्तूबर से शुरू होकर 20 अक्तूबर तक। देखिए पूरी रिपोर्ट (HIMACHAL TV NEWS)


  प्रसिद्ध माँ बाला सुन्दरी आश्विन नवरात्र मेला त्रिलोकपुर में आगामी 7 अक्तूबर से शुरू होकर 20 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा। मेले के आयोजनों से जुडी बिभिन्न प्रबंधों की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्ष अतिरिक्त उपयुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह  तोमर ने, की बैठक में नहं नाहन के बिधायक राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ राजीव बिंदल ने कहा की मेले के दौरान यात्रियों को हर संभव सुबिधा  उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास प्रयासरत है। उन्होंने  कहा की मेले के प्रभावी प्रबंध को लेकर मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बिभाजित किया जायेगा और एक सेक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट व्यवस्था को इस तरिके से बनाया जयेगा। बैठक के दौरान साफ सफाई को लेकर बिस्तर से चर्चा की गयी। बैठक में काला अब से त्रिलोकपुर तक यातायात नियत्रण,बैकल्पिक मार्ग व्यवस्था ,सुचना केंद्र की स्थापना ,आपातकालीन व्यवस्था ,स्वच्छ पेजल व्यवस्था ,मेला क्षेत्र की सज- सज्जा  वयुदितीकरण ,परिवहन सुभीधा और प्रबंधक को लेकर बी बिचार किया गया  अतिरिक्त उपयुक्त ने समबन्धित विभागय अधिकारी को सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबिता राणा ,इस डी एम नहं एवं सयुक्त मंदिर न्यास कुमार ,विनय गुप्ता सहित न्यास के गैर सरकारी सदस्य और विभिनं अधिकारी बी मौजूद रहेंगे । '




Post a Comment

Previous Post Next Post