https://himachaltvn.blogspot.com/ सहकारी बैंक ऊना शाखा में सीमित22.40 लाख रुपये नकदी कम मिली।(HIMACHAL TV NEWS)

सहकारी बैंक ऊना शाखा में सीमित22.40 लाख रुपये नकदी कम मिली।(HIMACHAL TV NEWS)

  


कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित (केसीसीबी) की ऊना शाखा में कैश से 22.40 लाख रुपये कम निकलने का मामला सामने आया है। बैंक के एजीएम ऊना की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबकि, बैंक प्रबंधन भी अपने स्तर पर इस पर जांच कर रहा है। मामले में बैंक प्रबंधन ने भी विभागीय कार्रवाई  है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित की ऊना शाखा में बैंक प्रबंधन की ओर से हाल ही में निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। निरीक्षण में कुछ नकली नोट एक दराज में मिले। पड़ताल करने पर 22.40 लाख रुपये नकदी कम मिली।बैंक प्रबंधन की ओर से इस मामले को लेकर विभागीय जांच भी करवाई जा रही है। हालांकि, इसे अभी सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीन बैंक कर्मियों पर इस मामले में गाज गिरी है। उधर, बैंक के एजीएम की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। वहीं, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस को शिकायत सौंपी गई है। मामले में विभागीय जांच भी चल रही है। सभी प्रक्रिया नियमानुसार होगी। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि शिकायत मिली है। प्रारंभिक जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post